भूखे बेजुबान जानवर के लिए सब्जीवाले ने दिखाई दरियादिली, करोड़पती भी नहीं कर पाएंगे ये काम!

  • Arpna Dubey
  • Jan 11, 2024, 04:51 PM IST

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक सब्जी बेचने वाले ने दरियादिली दिखाते हुए भूखे सांड को बड़े आराम से अपनी सब्जियां खाने देता है. ऐसा भी नहीं है कि सब्जी वाले की सब्जियां खराब है तो वह उसे सांड को खिला रहा है.ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है. कई लोग तो ये तक कह रहे हैं कि सब्जिवाले का दिल तो किसी करोड़पति से भी बड़ा है.