मोबाइल से सावधान !
गुजरात के बड़ौदा में एक मोबाइल धमाका सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दरअसल एक युवक को शिकायत थी की उसका मोबाइल जरूरत से ज्यादा गरम होता है. ये शख्स अपना मोबाइल लेकर मोबाइल रिपयरिंग शॉप पर पहुंचा था. जेब में रखा मोबाइल जब ज्यादा गरम हो गया तो युवक ने इसे टेबल पर रख दिया. मोबाइल को टेबल पर रखते ही उसमें धमाका हो गया. धमाके की ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैदो हो गई.जिस मोबाइल में धमाका हुआ वो एक जाने-माने ब्रांड का मोबाइल था.
- Zee Media Bureau
- Aug 2, 2018, 09:49 AM IST
गुजरात के बड़ौदा में एक मोबाइल धमाका सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दरअसल एक युवक को शिकायत थी की उसका मोबाइल जरूरत से ज्यादा गरम होता है. ये शख्स अपना मोबाइल लेकर मोबाइल रिपयरिंग शॉप पर पहुंचा था. जेब में रखा मोबाइल जब ज्यादा गरम हो गया तो युवक ने इसे टेबल पर रख दिया. मोबाइल को टेबल पर रखते ही उसमें धमाका हो गया. धमाके की ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैदो हो गई.जिस मोबाइल में धमाका हुआ वो एक जाने-माने ब्रांड का मोबाइल था.