कीकी चैलेन्ज पर अब 'पुलिस का डंडा'
किकी चैलेंज को करते हुए कई हादसे हो चुके हैं लिहाजा पुलिस ने किकी चैलेंज के खिलाफ लोगों को आगाह किया. ट्वीटर पर पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए चैलेंज की आड़ में स्टंट ना करने की अपील की है. यूपी, मुंबई, और दिल्ली पुलिस ने किकी से बचने के लिए लोगों को अलर्ट जारी किया था. आपको बता दें कि अब तक कई लोग चैलेंज पूरा करने के दौरान ज़ख्मी हो चुके हैं. किकी चैलेंज के दौरान लोग चलती गाड़ी से उतरकर डांस करते हैं. स्टंट के चक्कर में पूरी दुनिया में सड़क हादसे हो रहे हैं
- Zee Media Bureau
- Aug 1, 2018, 05:42 PM IST
किकी चैलेंज को करते हुए कई हादसे हो चुके हैं लिहाजा पुलिस ने किकी चैलेंज के खिलाफ लोगों को आगाह किया. ट्वीटर पर पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए चैलेंज की आड़ में स्टंट ना करने की अपील की है. यूपी, मुंबई, और दिल्ली पुलिस ने किकी से बचने के लिए लोगों को अलर्ट जारी किया था. आपको बता दें कि अब तक कई लोग चैलेंज पूरा करने के दौरान ज़ख्मी हो चुके हैं. किकी चैलेंज के दौरान लोग चलती गाड़ी से उतरकर डांस करते हैं. स्टंट के चक्कर में पूरी दुनिया में सड़क हादसे हो रहे हैं