मां को प्यार भरी पप्पी दिए बगैर जा रहा था बेबी मंकी, देखिए फिर क्या हुआ?
- Zee Media Bureau
- Jun 29, 2022, 02:30 PM IST
वीडियो किसी जंगल का है, जहां छोटा सा-प्यारा सा बेबी मंकी और उसकी मां नजर आ रहे हैं. दोनों पेड़ पर बैठे थे. तभी बच्चा मां को छोड़कर पेड़ पर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मां भी मां होती है. बिना मां से परमिशन लिए और बिना प्यार दुलार किए वो कैसे जा सकता था. सो देखिए क्या किया उसने.