बताना तो पड़ेगा: चांद-तारे वाले गैर इस्लामिक हरे झंडे पर बैन लगना चाहिए ? (Part-2)

तीन तलाक, हलाला और अब चांद-सितारे वाले हरे झंडे का विवाद, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने चांद-सितारे वाले हरे झंडे पर बैन लगाने की मांग की है, इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बकायदा याचिका भी डाली, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी इस मांग पर आज केंद्र सरकार से जवाब मांगा है, वसीम रिजवी का कहना है कि चांद-सितारे वाला हरा झंडा जिन्ना के दिमाग की उपज थी, ये जिन्ना के मुस्लिम लीग का झंडा था, इस झंडे का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है, वसीम रिजवी का आरोप है कि इस झंडे से हिंदुस्तान में तनाव पैदा होता है...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 16, 2018, 10:00 PM IST

तीन तलाक, हलाला और अब चांद-सितारे वाले हरे झंडे का विवाद, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने चांद-सितारे वाले हरे झंडे पर बैन लगाने की मांग की है, इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बकायदा याचिका भी डाली, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी इस मांग पर आज केंद्र सरकार से जवाब मांगा है, वसीम रिजवी का कहना है कि चांद-सितारे वाला हरा झंडा जिन्ना के दिमाग की उपज थी, ये जिन्ना के मुस्लिम लीग का झंडा था, इस झंडे का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है, वसीम रिजवी का आरोप है कि इस झंडे से हिंदुस्तान में तनाव पैदा होता है...