बताना तो पड़ेगा: क्या मुगलों का नाम मिटाकर 2019 जीत पाएगी बीजेपी ? (पार्ट- 2)
विलियम शेक्सपियर ने एक बार कहा था कि - नाम में क्या रखा है? किसी चीज का नाम बदल देने से भी चीज वही रहेगी. गुलाब को किसी भी नाम से पुकारो गुलाब ही रहेगा, शेक्सपियर के इस कथन को आज इसलिए याद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के बड़े रेलवे स्टेशन मुगलसराय का नाम बदल दिया है, अब इस स्टेशन को दीनदयाल स्टेशन के नाम से जाना जाएगा, ऐसा नहीं है कि नाम बदलने की ये कोई पहली घटना है, कभी राज्यों, तो कभी शहरों तो कभी सड़क-मोहल्ले के नाम बदलते रहे हैं
- Zee Media Bureau
- Aug 5, 2018, 09:28 PM IST
विलियम शेक्सपियर ने एक बार कहा था कि - नाम में क्या रखा है? किसी चीज का नाम बदल देने से भी चीज वही रहेगी. गुलाब को किसी भी नाम से पुकारो गुलाब ही रहेगा, शेक्सपियर के इस कथन को आज इसलिए याद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के बड़े रेलवे स्टेशन मुगलसराय का नाम बदल दिया है, अब इस स्टेशन को दीनदयाल स्टेशन के नाम से जाना जाएगा, ऐसा नहीं है कि नाम बदलने की ये कोई पहली घटना है, कभी राज्यों, तो कभी शहरों तो कभी सड़क-मोहल्ले के नाम बदलते रहे हैं