बताना तो पड़ेगा: क्या योगी राज में बेखौफ हो गये हैं अपराधी?
यूपी के गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुन्ना बजरंगी 2009 से जेल में बंद था. रविवार रात उसे कोर्ट में पेशी के लिए झांसी से बागपत जेल लाया गया था. मुन्ना बजरंगी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 40 हत्याओं का आरोप था.
- Zee Media Bureau
- Jul 9, 2018, 09:30 PM IST
यूपी के गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुन्ना बजरंगी 2009 से जेल में बंद था. रविवार रात उसे कोर्ट में पेशी के लिए झांसी से बागपत जेल लाया गया था. मुन्ना बजरंगी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 40 हत्याओं का आरोप था.