बताना तो पड़ेगा : आप ने दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ा ?(पार्ट 2)

देश के दिल का दम फूल रहा है. आम आदमी का दम घुट रहा...फिजा में फैले धुंध से दिल्ली धुंआ धुंआ हो चला है. बीते दो दिनों से देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर इस कदर खतरनाक हो चला है, कि लोग सड़कों पर निकले से डर रहे हैं, खिड़कियां खोलना तक मुहाल हो चला है. तपती दोपहरी में लोग छाता छोड़ मास्क पहन चुके हैं क्योंकि धुंध ने धूप के कहर को भी बौना कर दिया है लेकिन सूबे की सरकार दिल्ली के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ धरनेबाजी कर रही है

  • Zee Media Bureau
  • Jun 15, 2018, 11:40 PM IST

देश के दिल का दम फूल रहा है. आम आदमी का दम घुट रहा...फिजा में फैले धुंध से दिल्ली धुंआ धुंआ हो चला है. बीते दो दिनों से देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर इस कदर खतरनाक हो चला है, कि लोग सड़कों पर निकले से डर रहे हैं, खिड़कियां खोलना तक मुहाल हो चला है. तपती दोपहरी में लोग छाता छोड़ मास्क पहन चुके हैं क्योंकि धुंध ने धूप के कहर को भी बौना कर दिया है लेकिन सूबे की सरकार दिल्ली के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ धरनेबाजी कर रही है

ट्रेंडिंग विडोज़