बताना तो पड़ेगा : सेना से सुबूत मांगने वाले कब माफी मांगेंगे ?(Part 2)

जिन जांबाजों के रतजगे से पूरा देश चैन की नींद सोता है. जिनकी शहादत से जनता में भरता है देश भक्ति का जुनून, वही जांबाज अब सियासत का हथियार बन रहे हैं. 22 महीने पहले जब उरी आतंकी हमले के बदले में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो विपक्षी नेताओँ की जुमलेबाजी ने देश का सिर शर्म से झुका दिया. किसी ने सेना के इस पराक्रम को मोदी सरकार की पॉलिटिक्स बताया तो किसी ने पूरी कार्रवाई को ही फर्जी बता दिया, देखिये यह रिपोर्ट...

  • Zee Media Bureau
  • Jun 28, 2018, 10:00 PM IST

जिन जांबाजों के रतजगे से पूरा देश चैन की नींद सोता है. जिनकी शहादत से जनता में भरता है देश भक्ति का जुनून, वही जांबाज अब सियासत का हथियार बन रहे हैं. 22 महीने पहले जब उरी आतंकी हमले के बदले में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो विपक्षी नेताओँ की जुमलेबाजी ने देश का सिर शर्म से झुका दिया. किसी ने सेना के इस पराक्रम को मोदी सरकार की पॉलिटिक्स बताया तो किसी ने पूरी कार्रवाई को ही फर्जी बता दिया, देखिये यह रिपोर्ट...

ट्रेंडिंग विडोज़