बताना तो पड़ेगा: रमजान में सीजफायर से क्या मिला ? (Part 2)
करीब एक महीने पहले मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑल आउट पर ब्रेक लगा दिया था, ये सोचकर कि रमजान के पाक महीने में जम्मू कश्मीर के लोग अमन और शांति के बीच रह सके. ईद का त्योहार मना सके. सरकार के आदेश पर पूरे जम्मू कश्मीर में सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन लागू किया गया. जवानों की बंदूकें खामोश रही लेकिन सेना के इस मरहम को आतंकियों ने उनकी बुजदिली समझ ली और अपना खूनी खेल शुरू कर दिया, देखे हमारा खास प्रोग्राम...
- Zee Media Bureau
- Jun 17, 2018, 09:30 PM IST
करीब एक महीने पहले मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑल आउट पर ब्रेक लगा दिया था, ये सोचकर कि रमजान के पाक महीने में जम्मू कश्मीर के लोग अमन और शांति के बीच रह सके. ईद का त्योहार मना सके. सरकार के आदेश पर पूरे जम्मू कश्मीर में सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन लागू किया गया. जवानों की बंदूकें खामोश रही लेकिन सेना के इस मरहम को आतंकियों ने उनकी बुजदिली समझ ली और अपना खूनी खेल शुरू कर दिया, देखे हमारा खास प्रोग्राम...