बताना तो पड़ेगा : मजहब के लिये मौलवियों की ठेकेदारी कब तक ?(Part 1)
बेटियों की बेबसी पर जिनकी बोलती बंद हो जाती है, तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं से जो मुंह फेर लेते हैं, हक के लिए आंदोलन करने वाली औरतों के साथ खड़े होने में जिन्हें डर लगता है, उन्हीं लोगों ने एक लड़की के ईद मिलन पर आसमान उठा लिया है. ईद के दिन अजनबी लड़कों के गले लगने वाली वो लड़की मजहब के ठेकेदारों को इस कदर नागवार गुजरी कि एक मौलाना ने उसे बदतमीज तक कह डाला. खुशियां बांटने वाली इस लड़की की अदा में धर्म के ठेकेदारों ने फसाद की आशंका तक ढूंढ़ निकाली, देखिये यह रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jun 23, 2018, 12:00 AM IST
बेटियों की बेबसी पर जिनकी बोलती बंद हो जाती है, तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं से जो मुंह फेर लेते हैं, हक के लिए आंदोलन करने वाली औरतों के साथ खड़े होने में जिन्हें डर लगता है, उन्हीं लोगों ने एक लड़की के ईद मिलन पर आसमान उठा लिया है. ईद के दिन अजनबी लड़कों के गले लगने वाली वो लड़की मजहब के ठेकेदारों को इस कदर नागवार गुजरी कि एक मौलाना ने उसे बदतमीज तक कह डाला. खुशियां बांटने वाली इस लड़की की अदा में धर्म के ठेकेदारों ने फसाद की आशंका तक ढूंढ़ निकाली, देखिये यह रिपोर्ट...