बताना तो पड़ेगा: मोदी विरोधियों का हाथ, 'आज़ादी गैंग' के साथ क्यों?
देश विरोधी नारेबाजी के मामले में बनी जेएनयू की जांच कमेटी से कन्हैया कुमार और उमर ख़ालिद को बड़ा झटका लगा है. जांच कमेटी ने उमर ख़ालिद के निष्कासन को सही पाया है. और कन्हैया कुमार पर लगे 10 हज़ार रुपये के जुर्माने को भी सही ठहराया है.
- Zee Media Bureau
- Jul 6, 2018, 11:00 PM IST
देश विरोधी नारेबाजी के मामले में बनी जेएनयू की जांच कमेटी से कन्हैया कुमार और उमर ख़ालिद को बड़ा झटका लगा है. जांच कमेटी ने उमर ख़ालिद के निष्कासन को सही पाया है. और कन्हैया कुमार पर लगे 10 हज़ार रुपये के जुर्माने को भी सही ठहराया है.