बताना तो पड़ेगा: क्या है दीवार पर साईं के अवतार का सच?
एकबार फिर साईं के चमत्कार का दावा किया जा रहा है. दावा है कि बुधवार की रात शिरडी में साईं साक्षात दीवार पर प्रकट हुए. साईं की परछाई दीवार पर लगभग 3 घंटे तक दिखाई देती रही. भक्तों ने इस पल को अपने कैमरे में भी कैद किया. जिन भक्तों ने साईं की तस्वीर को अपनी आंखों से देखा वो खुद को धन्य मान रहे हैं. इस खबर के फैलते ही साईं धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. भक्त इस आस में साईं धाम पहुंच रहे हैं कि उन्हें भी बाबा का चमत्कार देखने को मिलेगा, देखिये हमारी खास पेशकश....
- Zee Media Bureau
- Jul 15, 2018, 09:35 PM IST
एकबार फिर साईं के चमत्कार का दावा किया जा रहा है. दावा है कि बुधवार की रात शिरडी में साईं साक्षात दीवार पर प्रकट हुए. साईं की परछाई दीवार पर लगभग 3 घंटे तक दिखाई देती रही. भक्तों ने इस पल को अपने कैमरे में भी कैद किया. जिन भक्तों ने साईं की तस्वीर को अपनी आंखों से देखा वो खुद को धन्य मान रहे हैं. इस खबर के फैलते ही साईं धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. भक्त इस आस में साईं धाम पहुंच रहे हैं कि उन्हें भी बाबा का चमत्कार देखने को मिलेगा, देखिये हमारी खास पेशकश....