बताना तो पड़ेगा: क्या मोदी को मुस्लिम टोपी पहननी चाहिए?
अपने देश में एक राजनीतिक बिरादरी है जो ख़ुद को धर्मनिरपेक्षता का ठेकेदार मानती है. ये बिरादरी सेक्यूलर दिखने के लिए तमाम हथकंडे अपनाती है और वोट की मलाई खाती है. इस कड़ी में इफ्तार पार्टी और मुस्लिम टोपी पहनने का सियासी रिवाज़ बन गया है. जालीदार मुस्लिम टोपी धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक बन गई है. इसलिए कांग्रेस नेता शशि थरूर भी नसीहत दे रहे हैं कि धर्मनिरपेक्ष और मुस्लिम हिमायती दिखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम टोपी पहननी चाहिए.देखिये पूरी बहस...
- Zee Media Bureau
- Aug 6, 2018, 09:07 PM IST
अपने देश में एक राजनीतिक बिरादरी है जो ख़ुद को धर्मनिरपेक्षता का ठेकेदार मानती है. ये बिरादरी सेक्यूलर दिखने के लिए तमाम हथकंडे अपनाती है और वोट की मलाई खाती है. इस कड़ी में इफ्तार पार्टी और मुस्लिम टोपी पहनने का सियासी रिवाज़ बन गया है. जालीदार मुस्लिम टोपी धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक बन गई है. इसलिए कांग्रेस नेता शशि थरूर भी नसीहत दे रहे हैं कि धर्मनिरपेक्ष और मुस्लिम हिमायती दिखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम टोपी पहननी चाहिए.देखिये पूरी बहस...