बताना तो पड़ेगा : मुस्लिम महिलाओं को मौलानाओं से कब मिलेगी आजादी ?
कल यही वक्त था, हम अपने इसी स्टूडियो में इसी कार्यक्रम के लिए अपने मेहमानों के साथ बैठे थे.मुद्दा था, तीन तलाक की पीड़ित निदा खान के खिलाफ फतवे का, जिसमें उन्हें इस्लाम से खारिज कर दिया गया था. हम अपने मेहमानों से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. खुद निदा खान हमारे साथ बरेली से मौजूद थी. हम सब निदा के लिए इंसाफ के मुद्दे पर सार्थक बहस करना चाहते थे लेकिन इसबीच ऐसी शर्मनाक घटना घटी, जिसने पूरे मुल्क को सन्न कर दिया. चर्चा में मौजूद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना एजाज अरशद कासमी पहले सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी से उलझ पड़े, बदतमीजी करने लगे और यहां तक की अंबर जैदी के पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अंबर जैदी काफी आहत हुई और कासमी से माफी की मांग करने लगी. सुप्रीम कोर्ट की वकील फराह फैज ने भी मौलाना कासमी से अंबर जैदी से माफी मांगने को कहा जिसपर मौलाना कासमी भड़क उठे और उन्हें गालियां देने लगे. इसपर फराह फैज ने गुस्से में कासमी पर हाथ चला दिया, देखिये हमारी खास पेशकश...
- Zee Media Bureau
- Jul 18, 2018, 09:50 PM IST
कल यही वक्त था, हम अपने इसी स्टूडियो में इसी कार्यक्रम के लिए अपने मेहमानों के साथ बैठे थे.मुद्दा था, तीन तलाक की पीड़ित निदा खान के खिलाफ फतवे का, जिसमें उन्हें इस्लाम से खारिज कर दिया गया था. हम अपने मेहमानों से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. खुद निदा खान हमारे साथ बरेली से मौजूद थी. हम सब निदा के लिए इंसाफ के मुद्दे पर सार्थक बहस करना चाहते थे लेकिन इसबीच ऐसी शर्मनाक घटना घटी, जिसने पूरे मुल्क को सन्न कर दिया. चर्चा में मौजूद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना एजाज अरशद कासमी पहले सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी से उलझ पड़े, बदतमीजी करने लगे और यहां तक की अंबर जैदी के पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अंबर जैदी काफी आहत हुई और कासमी से माफी की मांग करने लगी. सुप्रीम कोर्ट की वकील फराह फैज ने भी मौलाना कासमी से अंबर जैदी से माफी मांगने को कहा जिसपर मौलाना कासमी भड़क उठे और उन्हें गालियां देने लगे. इसपर फराह फैज ने गुस्से में कासमी पर हाथ चला दिया, देखिये हमारी खास पेशकश...