बताना तो पड़ेगा: बिहार बालिका गृह यौन शोषण पर सियासत जायज है?
जिस घिनौनी घटना ने पूरे देश को हिला दिया. जिस वारदात ने बिहार के माथे पर बदनुमा दाग लगा दिया. मुजफ्फरपुर के उस बालिका गृह यौन शोषण कांड पर जुबान खोलने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो महीने लग गए. प्रवचन के साथ आश्वासनों की पुड़िया बांटते वक्त सुशासन बाबू ने 34 बच्चियों से बेहयाई को शर्मनाक भी कहा. लेकिन मुद्दों की टोह में बैठे विपक्षी नेताओं ने इसे जुबानी जमाखर्च कहकर खारिज कर दिया. देखें पूरी रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Aug 4, 2018, 08:56 PM IST
जिस घिनौनी घटना ने पूरे देश को हिला दिया. जिस वारदात ने बिहार के माथे पर बदनुमा दाग लगा दिया. मुजफ्फरपुर के उस बालिका गृह यौन शोषण कांड पर जुबान खोलने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो महीने लग गए. प्रवचन के साथ आश्वासनों की पुड़िया बांटते वक्त सुशासन बाबू ने 34 बच्चियों से बेहयाई को शर्मनाक भी कहा. लेकिन मुद्दों की टोह में बैठे विपक्षी नेताओं ने इसे जुबानी जमाखर्च कहकर खारिज कर दिया. देखें पूरी रिपोर्ट...