बताना तो पड़ेगा: पीएम मोदी को किसान विरोधी कैसे कहेगा विपक्ष? (पार्ट-2)
2014 के आमचुनाव में नरेंद्र मोदी ने अपनी सभाओं में किसानों को लुभाने के लिए जो वादा किया था. आज कैबिनेट के फैसले के बाद उसे अमलीजामा पहना दिया गया, लागत मूल्य से 50 परसेंट अधिक दाम देने के वादे के तहत कैबिनेट ने खरीफ फसलों के नए समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी.
- Zee Media Bureau
- Jul 4, 2018, 11:04 PM IST
2014 के आमचुनाव में नरेंद्र मोदी ने अपनी सभाओं में किसानों को लुभाने के लिए जो वादा किया था. आज कैबिनेट के फैसले के बाद उसे अमलीजामा पहना दिया गया, लागत मूल्य से 50 परसेंट अधिक दाम देने के वादे के तहत कैबिनेट ने खरीफ फसलों के नए समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी.