बताना तो पड़ेगा: धूल से दिल्ली बेहाल...AC में केजरीवाल

देश की राजधानी दिल्ली की सांसे उखड़ रही है. ईरान और अफगानिस्तान से राजस्थान होकर दिल्ली पहुंची धूल ने जिंदगी को जहन्नुम बना दिया है. बच्चे, बुढ़े, जवान सब हलकान है. दिल्ली का दम घुटा जा रहा है लेकिन जनता के नुमाइंदे प्रदर्शन की पॉलिटिक्स खेल रहे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री फिर से धरने के मोड में आ गए हैं. सत्तापक्ष से विपक्ष तक हर कोई धरने की सियासत में नंबर बढ़ा रहा है.

  • Zee Media Bureau
  • Jun 14, 2018, 09:40 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली की सांसे उखड़ रही है. ईरान और अफगानिस्तान से राजस्थान होकर दिल्ली पहुंची धूल ने जिंदगी को जहन्नुम बना दिया है. बच्चे, बुढ़े, जवान सब हलकान है. दिल्ली का दम घुटा जा रहा है लेकिन जनता के नुमाइंदे प्रदर्शन की पॉलिटिक्स खेल रहे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री फिर से धरने के मोड में आ गए हैं. सत्तापक्ष से विपक्ष तक हर कोई धरने की सियासत में नंबर बढ़ा रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़