बताना तो पड़ेगा: पाखंडी 'बाबाओं' के पापलोक पर कब होगा प्रहार?
- Zee Media Bureau
- Jun 12, 2018, 08:39 PM IST
खुद को खुद को ज्योतिष बताने वाला शनिधाम का संस्थापक दाती महाराज भी बलात्कारी बाबाओं की लिस्ट में शामिल हो गया है. लोगों को उसके भाग्य की कुंडली बताने वाले दाती महाराज के पापों की कुंडली खोली है उसी की एक शिष्या ने जिसके साथ उसने दो साल पहले अपने गुर्गों के साथ मिलकर महापाप किया था..रात के अंधेरे में दिल्ली के शनिधाम में उसने एक लड़की के साथ ऐसा कुकर्म किया जिसकी याद से आज भी उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.