बताना तो पड़ेगा: क्या अधिकारियों को धमका रहे हैं अखिलेश?(पार्ट-2)
यूपी के पूर्व मुख्यमत्री अखिलेश यादव को सरकारी बंगला छोड़े आठ दिन से ज्यादा बीत गए. लेकिन दिल में अब भी उस बंगले का मोह बाकी है. सिर्फ मोह होता तो चल जाता है. लेकिन खंडहर में तब्दील हुआ लखनऊ को वो सरकारी बंगला इस बता की गवाही दे रहा है कि अखिलेश को ये बातें बर्दाश्त नहीं थी कि उस घर में कोई और शख्स आराम से रह पाए.
- Zee Media Bureau
- Jun 12, 2018, 12:27 AM IST
यूपी के पूर्व मुख्यमत्री अखिलेश यादव को सरकारी बंगला छोड़े आठ दिन से ज्यादा बीत गए. लेकिन दिल में अब भी उस बंगले का मोह बाकी है. सिर्फ मोह होता तो चल जाता है. लेकिन खंडहर में तब्दील हुआ लखनऊ को वो सरकारी बंगला इस बता की गवाही दे रहा है कि अखिलेश को ये बातें बर्दाश्त नहीं थी कि उस घर में कोई और शख्स आराम से रह पाए.