बताना तो पड़ेगा : 2019 के लिए बीजेपी ने पीडीपी से तोड़ा गठबंधन? (पार्ट- 2)
- Zee Media Bureau
- Jun 20, 2018, 12:37 AM IST
तीन साल तक पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार चलाने वाली बीजेपी ने अचानक समर्थन वापसी के ऐलान के साथ सियासी तूफान पैदा कर दिया, मुख्यमंत्री को भी शायद ही इस बात का एहसास रहा होगा कि बीजेपी दिल्ली से सीधे सीधे दोस्ताने के अंत की घोषणा कर देगी, देखिए सबसे बड़ी बहस...