बताना तो पड़ेगा: बाबाओं के चक्कर में हुआ बुराड़ी कांड ?

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत की गुत्थी जितनी सुलझती है. उतनी ही उलझती जा रही है. एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक भाटिया परिवार तंत्र मंत्र और टोने टोटके का शिकार था. पूरी तरह से अंधविश्वास के दलदल में धंस गया था. कमरे से मिले दो रजिस्टर में आध्यात्म और अंधविश्वास से जुड़ी ऐसी ऐसी बातें लिखी हैं. जो अजीबो-गरीब हैं.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 2, 2018, 09:38 PM IST

Delhi  के Burari में एक ही परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत की गुत्थी जितनी सुलझती है उतनी ही उलझती जा रही है. एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक भाटिया परिवार तंत्र मंत्र और टोने टोटके का शिकार था. पूरी तरह से अंधविश्वास के दलदल में धंस गया था. कमरे से मिले दो रजिस्टर में आध्यात्म और अंधविश्वास से जुड़ी ऐसी ऐसी बातें लिखी हैं जो अजीबो-गरीब हैं.