बताना तो पड़ेगा: क्या बैलेट युग में जाने से 2019 में मोदी को हरा पाएंगे विरोधी? (पार्ट-2)
कांग्रेस समेत 17 पार्टियां को ईवीएम पसंद नहीं आ रहा. विपक्ष अपनी हार के लिए अपनी नामाकियों का ठीकरा अब ईवीएम पर फोड़ रहा है. 2014 और उसके बाद के चुनावों में बीजेपी को मिली जीत को विपक्ष ईवीएम की मेहरबानी बता रहा है. वैसे इन सालों में कांग्रेस को पंजाब में जीत मिली, केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में जीती, बिहार में एनडीए को महागठबंधन के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
- Zee Media Bureau
- Aug 3, 2018, 11:07 PM IST
कांग्रेस समेत 17 पार्टियां को ईवीएम पसंद नहीं आ रहा. विपक्ष अपनी हार के लिए अपनी नामाकियों का ठीकरा अब ईवीएम पर फोड़ रहा है. 2014 और उसके बाद के चुनावों में बीजेपी को मिली जीत को विपक्ष ईवीएम की मेहरबानी बता रहा है. वैसे इन सालों में कांग्रेस को पंजाब में जीत मिली, केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में जीती, बिहार में एनडीए को महागठबंधन के हाथों हार का सामना करना पड़ा.