सैंडविच की तरफ मुंह ताकता रहा बेबी, खुश कर देगा मां- बच्चे का वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jul 14, 2022, 12:00 PM IST

वायरल वीडियो में एक मां बच्चे को गोद में लेकर सैंडविच खा रही होती है. तभी गोद में बैठा बच्चा उस पर लपकने लगता है. एक बार, दो बार ही नहीं जितनी बार मां निवाला मुंह तक लाती, हर बार वो बच्चा बड़ा सा मुंह खोलकर अपनी मां के हाथों पर पूरी तरह झुक जाता, मानों खाकर ही दम लेगा.