आयशा खान का भोजपुरी गाने पर डांस, खूब दिखाई कमर, अब तेजी से Viral हो रहा Video

  • Arpna Dubey
  • Dec 28, 2023, 02:36 PM IST

रियलिटी शो Bigg Boss 17 के घर में स्टैंडअप कमेडियन मुन्नवर फारुखी से अपना रिश्ता बताकर पहुंची आयशा खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आयशा वीडियो में बिंदास अंदाज में बेधड़क डांस करती दिख रही हैं. वो भोजपुरी के ट्रेंडिंग गाने 'गुलाब जैसन खिलाल बाडू...' पर डांस कर रही है. वीडियो में आयाशा के मूव्स और उनके एक्सप्रेशन्स की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.