1857 में अवध को अंग्रेजों से आजाद कराने वाली, बेगम हजरत महल की कहानी
- Zee Media Bureau
- Aug 10, 2022, 10:35 PM IST
इतिहासकार बताते हैं कि 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ हुई आजादी की जंग में बेगम हजरत महल को कई राजाओं ने समर्थन दिया. इनमें राजा जयलाल, राजा मानसिंह का नाम खासतौर से शामिल है. यही नहीं रानी हजरत महल का की सैन्य प्रतिभा से प्रभावित होकर ही आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका अदा करने वाले नाना साहिब ने भी उनका साथ दिया. अपने अदम्य साहस और लोगों के मिले समर्थन के बूते रानी हजरत महल ने सेना का नेतृत्व किया.