धनु के जातकों को ऐसे होगा लाभ, मकर राशि के लोगों को यहां करना होगा संघर्ष

  • Zee Media Bureau
  • Jun 27, 2022, 08:10 AM IST

धनु के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित फल प्रदान करेगा. कभी लाभ होता नजर आएगा. अगले पल निराश होने पड़ेगा. घर एवं कार्य क्षेत्र पर मनमाना व्यवहार करेंगे तो परेशानी आएगी. धन लाभ शीघ्र तो होगा साथ मे नई समस्या भी बढ़ेगी. उपाय- रोगी की सेवा करें, औषधि का दान करें. वहीं मकर राशि के लोगों के लिए आज की दिनचर्या संघर्ष वाली रहेगी. मन व्याकुल रहेगा. हानि की सम्भावना के कारण बड़ा कार्य करने से डरेंगे, लेकिन दैनिक कार्य थोड़े विलम्ब से पूर्ण हो जाएंगे. मित्र परिचित केवल औपचारिक व्यवहार रखेंगे. मानसिक बोझ बना रहेगा. उपाय- उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुभ रहेगा.

ट्रेंडिंग विडोज़