तुला राशि वालों को हो सकती है मामुली नोकझोंक, वृश्चिक के जातक ऐसे कमाएंगे धन

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2022, 08:20 AM IST

तुला राशि वाले आज उदासीनता में व्यतीत करेंगे. जल्दी से किसी भी कार्य मे परिश्रम करने का मन नहीं करेगा. आप यथार्थ को छोड़ काल्पनिक दुनिया मे खोये रहेंगे. धन लाभ के लिये किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी. मध्याह्न बाद लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे. किसी ना किसी से मामूली नोकझोंक हो सकती है. उपाय- लोहे का दान करें. अगर बात करें वृश्चिक राशि की तो आज का दिन धन लाभ वाला है, लेकिन अपनी वाणी को सही जगह प्रयोग करें. अन्यथा जहां लाभ की संभावना रहेगी वहां किसी से कलह भी हो सकती है. मध्याह्न से पहले महत्त्वपूर्ण कार्य पूरे करने का प्रयास करें. आज लाभ कमाना आसान लगेगा, लेकिन इतना आसान भी नहीं होगा. उपाय- भैरव की पूजा करें.