जब सैर पर निकले गजराज...
असम के नगांव में हाथियों का एक झुंड सैर पर निकला था. इस झुंड़ में 36 हाथी थे. कार्बीआंगलांग के जंगलों से निकल कर हाथियों का ये झुंड सड़क पर निकल आया था. जब गजराज सैर पर निकले तो नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. जाम की खबर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा गया.
- Zee Media Bureau
- Jul 5, 2018, 09:10 AM IST
असम के नगांव में हाथियों का एक झुंड सैर पर निकला था. इस झुंड़ में 36 हाथी थे. कार्बीआंगलांग के जंगलों से निकल कर हाथियों का ये झुंड सड़क पर निकल आया था. जब गजराज सैर पर निकले तो नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. जाम की खबर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा गया.