NRC विरोध पर ममता की पार्टी में 'गृहयुद्ध'

असम NRC ड्राफ्ट पर मोदी सरकार को घेरने में लगी ममता बनर्जी के लिये ये मुद्दा गले की फांस बनता नजर आ रहा है. NRC विरोध पर ममता को घर-बाहर दोनों तरफ से झटके लगने शुरू हो गए हैं. एक और पार्टी में बगावत दिख रही है, तो दूसरी ओर रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ने उनके विरोध की पोल खोल दी है..

  • Zee Media Bureau
  • Aug 2, 2018, 10:56 PM IST

असम NRC ड्राफ्ट पर मोदी सरकार को घेरने में लगी ममता बनर्जी के लिये ये मुद्दा गले की फांस बनता नजर आ रहा है. NRC विरोध पर ममता को घर-बाहर दोनों तरफ से झटके लगने शुरू हो गए हैं. एक और पार्टी में बगावत दिख रही है, तो दूसरी ओर रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ने उनके विरोध की पोल खोल दी है..