India है Asia Cup का 'शहंशाह'! जानें किस टीम ने लगाई है जीत की हैट्रिक

  • Zee Media Bureau
  • Aug 20, 2022, 02:05 PM IST

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है. भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में एक टीम एशिया कप क्वालीफायर 2022 के जरिए जगह बनाएगी. इन टीमों में यूएई, हांगकांग, सिंगापुर और कुवैत शामिल है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन क्रिकेट फैंस की नजरें 28 अगस्त को खेले जाने वाले मैच पर टिकी हुई है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय शेर पाकिस्तानी टीम से भिड़ेंगे. इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना लोहा भी मनवाया है और सबसे ज्यादा सात बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. साल 1984 में भारत इस टूर्नामेंट का विजेता बना तो साल 1986 में श्रीलंका. साल 1988 में भारत ने एक बार फिर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

ट्रेंडिंग विडोज़