Arvind Kejriwal ने Meeting में AAP MLAs को दी हिदायतें, फिर किया बड़ा ऐलान

  • Arpna Dubey
  • May 28, 2024, 12:24 PM IST

Loksabha Election 2024: Delhi CM Arvind Kejriwal ने रविवार को AAP Party के विधायकों के साथ मीटिंग की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने AAP MLA को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही आगे देश की कमान संभालेगी और आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी. इसके साथ ही 2 तारीख को मुझे फिर वापस (तिहाड़ जेल) जाना है, इसके बाद आप लोगों को ही पार्टी संभालनी होगी.