अगर आपको रफ्तार का शौक है तो रहिए सावधान !
अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक सनसनीखेज हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसा इस कदर खौफनाक था कि इसकी तस्वीर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. तस्वीरों में आप देख रहे हैं कि कैसे एक तेज रफ्तार कार पहले फ्लाइओवर की रेलिंग को तोड़ती है और उसी रफ्तार में नीचे की तरफ जा गिरती है. ये तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि तेज रफ्तार का शौक कितना खतरनाक है. आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे की आखिर कार कौन चला रहा था और कार में सवार शख्स का क्या हुआ. दरअसल ये कार 19 साल का पैट्रिको अविला चला रहा था. अपने सौतेले पिता की कार लेकर ये लड़का शहर की सैर करने निकला था. खाली रास्ते पर पहुंचने ही लड़के ने 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के कार दौड़ा दी जैसे ही कार ने रफ्तार पकड़ी इस शख्स का कार से कंट्रोल जाता रहा और उसके बाद जो हुआ वो आप तस्वीरें देख रहे हैं. हादसे के बाद जो हुआ वो और भी हैरतअंगेज करनेवाला है. जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो 19 साल का पैट्रिको अविला कार में फंसा हुआ था. अविला को मामूली चोट लगी थी. अविला को अस्पताल पहुंचाया गया. तो अगर आपको भी रफ्तार का शौक है तो सावधान रहिए. अगर रफ्तार के साथ ही आपकी कार बेकाबू हो गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.
- Zee Media Bureau
- Aug 3, 2018, 10:00 AM IST
अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक सनसनीखेज हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसा इस कदर खौफनाक था कि इसकी तस्वीर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. तस्वीरों में आप देख रहे हैं कि कैसे एक तेज रफ्तार कार पहले फ्लाइओवर की रेलिंग को तोड़ती है और उसी रफ्तार में नीचे की तरफ जा गिरती है. ये तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि तेज रफ्तार का शौक कितना खतरनाक है. आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे की आखिर कार कौन चला रहा था और कार में सवार शख्स का क्या हुआ. दरअसल ये कार 19 साल का पैट्रिको अविला चला रहा था. अपने सौतेले पिता की कार लेकर ये लड़का शहर की सैर करने निकला था. खाली रास्ते पर पहुंचने ही लड़के ने 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के कार दौड़ा दी जैसे ही कार ने रफ्तार पकड़ी इस शख्स का कार से कंट्रोल जाता रहा और उसके बाद जो हुआ वो आप तस्वीरें देख रहे हैं. हादसे के बाद जो हुआ वो और भी हैरतअंगेज करनेवाला है. जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो 19 साल का पैट्रिको अविला कार में फंसा हुआ था. अविला को मामूली चोट लगी थी. अविला को अस्पताल पहुंचाया गया. तो अगर आपको भी रफ्तार का शौक है तो सावधान रहिए. अगर रफ्तार के साथ ही आपकी कार बेकाबू हो गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.