Kolkata Doctor Case: फांसी वाला Anti Rape Bill पास

  • Zee Media Bureau
  • Sep 3, 2024, 06:03 PM IST

बंगाल में डॉक्टर बिटिया रेप और मर्डर केस के बीच बंगाल सरकार नया एंटी रेप बिल लेकर आई है..आज ये बिल विधानसभा से पास हो गया है.. बिल में रेप से जुड़े कानून में सख्त सज़ा देने का प्रावधान रखा गया है.. अपराजिता वीमेन एंड चाइल्ड के नाम से आया ये बिल अगर कानून बनता है तो ये पूरे बंगाल में लागू हो जाएगा.. नये प्रस्तावित कानून में महिला विरोधी सभी अपराधों को गैर ज़मानती बना दिया गया है.. इस कानून में रेप. मर्डर और गैंगरेप में मौत की सज़ा की सिफारिश की गई है.