Akhilesh Yadav के बयान पर Anupriya Patel का पलटवार, कहा 4 जून को होगा दूध का दूध और पानी का पानी!

  • Zee Media Bureau
  • May 27, 2024, 02:43 PM IST

अखिलेश यादव के बयान 'यूपी में 79 सीटों पर INDIA गठबंधन जीतने वाला है' पर केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने कहा, "4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस बार INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। NDA 2014 और 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ तीसरी बार देश में सरकार बनाएगा।"

ट्रेंडिंग विडोज़