Black Top और Light Blue Jeans में स्पॉट हुईं Tripti Dimri, हैंगआउट के लिए परफेक्ट है लुक

  • Priyanka
  • Dec 26, 2023, 01:59 PM IST

Tripti Dimri Restaurant Look: 'एनिमल' मूवी रिलीज होने के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी 'नेशनल क्रश' (National Crush) बन चुकी हैं, अभी उनके चारों और मीडिया और पैपराजी की भीड़ नजर आती है. क्रिसमस की शाम ये हसीना बांद्रा के एक रेस्त्रां में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने सिंपल और एलिजेंट लुक में हर किसी का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं कि कि यंग गर्ल किस तरह उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं.