Spinal Muscular Atrophy से जूझ रहे Anamay Singh, माता-पिता ने लोगों से मांगी मदद

  • Zee Media Bureau
  • Aug 26, 2022, 10:55 PM IST

7 महीने के मासूम अनमय की सलामती के लिए लोग सामने आ रहे हैं. अनमय दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानि SMA से लड़ रहा है. क्राउड फंडिंग के जरिए रुपये जुटाए जाने की कोशिश की जा रही हैं. अनमय को लगने वाले इंजेक्शन Zolgensma की कीमत 16 करोड़ रुपये है. ज़ी हिन्दुस्तान डिजिटल अपील करता है कि अनमय को जिंदगी देने की मुहिम में आप जरूर शामिल होएं.