Amritpal Singh Arrested: जानें गिरफ्तारी से पहले क्या-क्या बोला अमृतपाल, Gurudware में क्या किया

  • Zee Media Bureau
  • Apr 23, 2023, 09:20 PM IST

Amritpal Singh Arrested: Waris Punjab De Chief Amritpal Singh को Punjab Police ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस के मुताबिक अमृतपाल को Moga में रोडे गांव के गुरुद्वारे (Gurudwara) से रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर Arrest किया गया। आइए दिखाते हैं गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारे में क्या-क्या किया और क्या बयान दिया. इसकी जानकारी अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार जसवीर सिंह ने भी दी है.