मिशन बिहार पर बीजेपी के चाणक्य !

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज लगभग 17 महीने बाद बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल देकर स्वागत किया. एनडीए सरकार बनने के बाद बीजेपी अध्यक्ष के पहले दौरे से उत्साहित पार्टी नेताओं ने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक स्वागत की पूरी तैयारी की है. दो दिवसीय अपने इस दौरे में अमित शाह लगभग 12 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अमित शाह पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देंगे. एयरपोर्ट पर कौन-कौन वरिष्ठ नेता अमित शाह की आगवानी करेंगे, इसकी लिस्ट बनाई गई है. अध्यक्ष के आगे-पीछे चलने वाले कार्यकर्ताओं के मोटरसाइकिल जुलूस का भी ट्रैफिक चार्ट बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने दावा किया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार दौरा ऐतिहासिक होगा .

  • Zee Media Bureau
  • Jul 12, 2018, 10:54 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज लगभग 17 महीने बाद बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल देकर स्वागत किया. एनडीए सरकार बनने के बाद बीजेपी अध्यक्ष के पहले दौरे से उत्साहित पार्टी नेताओं ने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक स्वागत की पूरी तैयारी की है. दो दिवसीय अपने इस दौरे में अमित शाह लगभग 12 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अमित शाह पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देंगे. एयरपोर्ट पर कौन-कौन वरिष्ठ नेता अमित शाह की आगवानी करेंगे, इसकी लिस्ट बनाई गई है. अध्यक्ष के आगे-पीछे चलने वाले कार्यकर्ताओं के मोटरसाइकिल जुलूस का भी ट्रैफिक चार्ट बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने दावा किया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार दौरा ऐतिहासिक होगा .