अमेरिका: जब दरार के बीच गिरी एक साइकिल सवार महिला

अमेरिका में एक साइकिल सवार महिला हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही की आसपास मौजूद लोगों ने महिला की मदद की और उसकी जान बच गई. हादसा अमेरिका के विस्कॉन्सिन का है. यहां साइकिल सवार एक महिला नदी पर बना पुल पार कर रही थी. तभी नीचे से गुजर रहे जहाज़ के लिए पुल को उठाया जाने लगा. महिला ने ध्यान नहीं दिया और वो साइकिल आगे बढ़ाती रही. इसी बीच पुल को उठाने से सड़क और ब्रिज की दरार आ गई थी. महिला इस दरार में गिर गई. ब्रिज उठा रहे लोगों को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऊपर कोई हादसा हुआ है इसलिए वो ब्रिज को और उठाते ही जा रहे थे. जिसकी वजह से महिला इस दरार में और फंसती जा रही थी. तभी कुछ लोग वहां पहुंचकर ब्रिज को और ऊपर उठने से रोकते हैं और महिला को बाहर निकाला

  • Zee Media Bureau
  • Jul 19, 2018, 09:30 AM IST

अमेरिका में एक साइकिल सवार महिला हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही की आसपास मौजूद लोगों ने महिला की मदद की और उसकी जान बच गई. हादसा अमेरिका के विस्कॉन्सिन का है. यहां साइकिल सवार एक महिला नदी पर बना पुल पार कर रही थी. तभी नीचे से गुजर रहे जहाज़ के लिए पुल को उठाया जाने लगा. महिला ने ध्यान नहीं दिया और वो साइकिल आगे बढ़ाती रही. इसी बीच पुल को उठाने से सड़क और ब्रिज की दरार आ गई थी. महिला इस दरार में गिर गई. ब्रिज उठा रहे लोगों को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऊपर कोई हादसा हुआ है इसलिए वो ब्रिज को और उठाते ही जा रहे थे. जिसकी वजह से महिला इस दरार में और फंसती जा रही थी. तभी कुछ लोग वहां पहुंचकर ब्रिज को और ऊपर उठने से रोकते हैं और महिला को बाहर निकाला