नदी के अंदर उठी मछलियों की 'सुनामी', रहस्य बना वीडियो!

  • Zee Media Bureau
  • Dec 8, 2022, 11:20 PM IST

वायरल वीडियो में मछलियों की सुनामी सी उठ रही है और सैकड़ों मछलियां खुद ब खुद पानी से ऊपर की तरफ उछल रही हैं. यहां तक कि कई सारी मछलियां बोट पर भी आ गईं. ऐसा तब हो रहा था जब नदी पूरी तरह शांत थी. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मछलियों की बाढ़ को देखना रोमांच पैदा कर रहा है. हालांकि इस वीडियो मे बताया नहीं गया है कि मछलियां ऊपर की तरफ क्यों उछल रही थीं.