देखिए एक मस्तमौला सांड को किस बात की सजा मिली...

राजस्थान के सीकर में सड़क पर मस्तमौला घूमने वाले सांड को एक गलती की कई घंटे तक सजा मिली. सीकर के लोसल कसबे के एक मकान की सीढ़ियों से होता हुआ सांड दूसरी मंजिल पर पहुंच तो गया लेकिन उतरने का रास्ता भटका गया. जब लोगों ने सांड को देखा तो हैरान हुए. फिर आसपास से जुटे लोग और पशुपालक सांड को उतारने की कोशिश करने लगे. मगर सारे प्रयास नाकाम रहे. डर लग रहा था कि अगर सांड ने दूसरी मंजिल से अचानक नीचे छलांग मार दी तो कई लोगों को चोट लगने के साथ जान भी जा सकती है. इसीलिए कई घंटे की मशक्कत के बाद सफलता नहीं मिली तो मशीन की मदद ली गई. पास से भारी भरकम गाड़ियां और सामान उठाने में इस्तेमाल क्रेन मंगाई और फिर शुरू हुआ सांड का रेस्क्यू. मजबूत फीते से सांड को बांधा गया और फिर उसे क्रेन की मदद से उठाकर नीचे रखा. जैसे ही सांड जमीन पर आया उसे भी सांस में सांस आई. आखिर सांड को भी लग रहा था कि हम कहां फंस गए.

  • Zee Media Bureau
  • Aug 2, 2018, 10:07 AM IST

राजस्थान के सीकर में सड़क पर मस्तमौला घूमने वाले सांड को एक गलती की कई घंटे तक सजा मिली. सीकर के लोसल कसबे के एक मकान की सीढ़ियों से होता हुआ सांड दूसरी मंजिल पर पहुंच तो गया लेकिन उतरने का रास्ता भटका गया. जब लोगों ने सांड को देखा तो हैरान हुए. फिर आसपास से जुटे लोग और पशुपालक सांड को उतारने की कोशिश करने लगे. मगर सारे प्रयास नाकाम रहे. डर लग रहा था कि अगर सांड ने दूसरी मंजिल से अचानक नीचे छलांग मार दी तो कई लोगों को चोट लगने के साथ जान भी जा सकती है. इसीलिए कई घंटे की मशक्कत के बाद सफलता नहीं मिली तो मशीन की मदद ली गई. पास से भारी भरकम गाड़ियां और सामान उठाने में इस्तेमाल क्रेन मंगाई और फिर शुरू हुआ सांड का रेस्क्यू. मजबूत फीते से सांड को बांधा गया और फिर उसे क्रेन की मदद से उठाकर नीचे रखा. जैसे ही सांड जमीन पर आया उसे भी सांस में सांस आई. आखिर सांड को भी लग रहा था कि हम कहां फंस गए.