ज़ी हिन्दुस्तान के साथ चलो अमरनाथ
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा शुरू हो चुकी है. जम्मू से श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार तड़के रवाना हो चुका है लेकिन बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं को फिलहाल रोक दिया है .पहलगाम और बालटाल में यात्रा रोक दी गई है. खराब मौसम के कारण प्रसाशन ने यात्रा रोकी. यात्रा के रास्ते पर पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने यहां अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल यात्रा रोक दी. यात्रा रुकने के बाद भी बाबा के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस साल करीब 2 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. भक्त लगातार बेस कैंप पहुंच रहे हैं. जैसे ही मौसम ठीक होगा एक बार फिर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा शुरू हो जायेगी.
- Zee Media Bureau
- Jun 28, 2018, 09:30 AM IST
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा शुरू हो चुकी है. जम्मू से श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार तड़के रवाना हो चुका है लेकिन बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं को फिलहाल रोक दिया है .पहलगाम और बालटाल में यात्रा रोक दी गई है. खराब मौसम के कारण प्रसाशन ने यात्रा रोकी. यात्रा के रास्ते पर पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने यहां अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल यात्रा रोक दी. यात्रा रुकने के बाद भी बाबा के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए इस साल करीब 2 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. भक्त लगातार बेस कैंप पहुंच रहे हैं. जैसे ही मौसम ठीक होगा एक बार फिर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा शुरू हो जायेगी.