अमरनाथ यात्रियों पर हमले की बड़ी साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को मारे गए 4 आतंकवादियों के निशाने पर 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा भी थी, मारे गए आतंकियों का रिश्ता इस्लामिक स्टेट जम्मू ऐंड कश्मीर से था, मारे गए आतंकियों में आईएसजेके का चीफ दाऊद अहमद सोफी भी शामिल है
- Zee Media Bureau
- Jun 23, 2018, 11:10 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को मारे गए 4 आतंकवादियों के निशाने पर 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा भी थी, मारे गए आतंकियों का रिश्ता इस्लामिक स्टेट जम्मू ऐंड कश्मीर से था, मारे गए आतंकियों में आईएसजेके का चीफ दाऊद अहमद सोफी भी शामिल है