यूपी में न तो क़ानून बचा है न व्यवस्था: अखिलेश यादेव
जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व सीएम और एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि आज यूपी में न तो क़ानून बचा है न व्यवस्था. हर तरफ़ दहशत का वातावरण है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं. ये सरकार की विफलता है. प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है. प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा.
- Zee Media Bureau
- Jul 10, 2018, 11:00 AM IST
जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व सीएम और एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि आज यूपी में न तो क़ानून बचा है न व्यवस्था. हर तरफ़ दहशत का वातावरण है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं. ये सरकार की विफलता है. प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है. प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा.