चुनाव जीतने का क्या फॉर्मूला बता रहे हैं सपा प्रमुख Akhilesh Yadav?

  • Zee Media Bureau
  • Nov 19, 2024, 06:21 PM IST

उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सुरक्षा बल से नहीं चुनाव जीते जाते हैं जन बल से चुनाव जीते जाते हैं...उत्तर प्रदेश में जो उपचुनाव होने वाले हैं उसमें बीजेपी अपने कार्यताओं की ताकत से चुनाव नहीं लड़ रही है...अभी जो वीडियो सामने आए हैं चाहे वो कानपुर का हो या कही और का..अभी रास्ता भी रोके जा रहे हैं मैं सरकार से यही कहना चाहता हूं कि निष्पक्ष से वोट पड़ेगा, जनता डरेगी नहीं वह वोट डाल के आएगी। बीजेपी 100% सीट हारने जा रही है और वे 9 की 9 सीटे हारने जा रही है...ये नौकरी छीनने वाली, युवाओं को रोजगार न देने वाली सरकार है..."