Aishwarya Rai Cannes Look: किसने बनाया Aishwarya का ये Stylish Gown

  • Zee Media Bureau
  • May 19, 2023, 01:35 PM IST

Aishwarya Rai Cannes Look: 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के Aishwarya Rai Sophie Couture का ब्लैक गाउन पहना था. इसके साथ उन्होंन कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए बड़ा सा सिल्वर हुड कैरी किया. इस हुड में लाइटवेट ए​ल्युमिनियम का यूज किया गया था. इस आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने अपने बाल खुले रखे और अपना सिग्नेचर रेड लिप शेड कैरी किया.