Seema Haider के बाद अब एक और Pakistani महिला शादी कर पहुंची भारत, ढोल नगाड़ों संग हुआ स्वागत

  • Priyanka
  • Dec 6, 2023, 03:31 PM IST

Pakistani Woman Reached India for Marriage: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के बाद अब एक और पाकिस्तानी महिला अपने मन के मीत को जीवनसाथी बनाने के लिए भारत पहुंची है. कराची की रहने वाली जावेरिया खानम ने अटारी बॉर्डर के जरिए पैदल ही भारत में प्रवेश किया. वहां पर उसके भारतीय मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के कुछ लोगों ने ढोल की थाप पर उनका स्वागत किया.