एक साथ 9 बच्चों को साइकिल पर जैसे-तैसे लदकर और लटककर साइकिल पर ले जाता शख्स हुआ वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Nov 17, 2022, 11:15 AM IST

वायरल हो रही इस क्लिप में एक अफ्रीकी आदमी सड़क पर साइकिल चला रहा है और साइकिल जैसे इस नाजुक दोपहिया वाहन पर उसके साथ 9 बच्चे भी सवार हैं, जो जैसे-तैसे लदकर और लटककर साइकिल पर चढ़े हुए हैं.