अच्छी खबर: बीएसएफ़ जवानों के लिए ख़ास ट्रेनिंग

बीएसएफ ने खास दिव्यांग जवानों के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया. जिसमें सेना के उन जवानों ने हिस्सा लिया जो देश की रक्षा करते हुए खुद दिव्यांग बन गए. बीएसएफ ना सिर्फ सरहद पर रहकर देश की सुरक्षा कर रही है. बल्कि सेना के उन जवानों का भी हौसला बढ़ा रही है. जो देश की रक्षा करने में भले ही अब अक्षम हो गए हों. लेकिन उनके दिल में आज भी देशभक्ति का जज़्बा कायम है.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 13, 2018, 07:40 PM IST

बीएसएफ ने खास दिव्यांग जवानों के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया. जिसमें सेना के उन जवानों ने हिस्सा लिया जो देश की रक्षा करते हुए खुद दिव्यांग बन गए. बीएसएफ ना सिर्फ सरहद पर रहकर देश की सुरक्षा कर रही है. बल्कि सेना के उन जवानों का भी हौसला बढ़ा रही है. जो देश की रक्षा करने में भले ही अब अक्षम हो गए हों. लेकिन उनके दिल में आज भी देशभक्ति का जज़्बा कायम है.